पौधारोपण कर बोले प्रमुख सचिव न्‍याय, इसको संभालना हम सभी की जिम्‍मेदारी

प्रमुख सचिव न्याय
पौधारोपण करते प्रमुख सचिव न्याय।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना है। पर्यावरण को शुद्ध बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। ये बातें शनिवार को प्रमुख सचिव न्याय दिनेश कुमार सिंह ने गोमतीनगर विस्तार स्थित निर्माणाधीन भवन यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय परिसर में पौधारोपण के बाद एक कार्यक्रम में कही।

दिनेश कुमार ने आज मौलश्री, अशोक एवं अन्य प्रकार के पौधों का रोपण करने के साथ ही कहा कि शुद्ध हवा-पानी के लिए मानव पूरी तरह से पेड़ पौधों पर निर्भर है। इसलिए हर कोई पौधे लगाए यहीं उनकी अपील है। साथ ही कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार यूपी के सभी जनपद न्यायालय में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इन लगाए गए पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी हम सभी की है।

यह भी पढ़ें- CM योगी के पौधारोपण के बाद प्रदेश भर में शुरू हुआ पौधारोपण महाकुंभ

हाल ही में संपन्‍न हुए योगी सरकार के पौधारोपण कार्यक्रम की बात करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में जिस स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है, उसके सुखद परिणाम होंगे तथा आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- प्रदेश भर में लगायी जाएगी लोक अदालत, वादों का किया जाएगा निस्‍तारण: ब्रजेश पाठक

इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधायी जेपी सिंह, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप जायसवाल, उप सचिव राज्य विधि सेवा प्राधिकरण सुबोध भारती, विशेष सचिव न्याय राकेश शुक्ला, रणवीर सिंह, अरविन्द कुमार मिश्रा, राजेशपति त्रिपाठी, राजेशपति उपाध्याय, राम मिलन सिंह के अलावा अन्‍य अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, 15 नवंबर तक सड़कों को करें गड्ढा मुक्‍त, ठेकेदार के नाम व मोबाइल नंबर के बोर्ड भी सड़कों पर लगवाएं