आरयू वेब टीम। राजस्थान के जयपुर में तारपीन के तेल कारखाने में एक बड़ा हादसा हो गया। कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। एसडीएम समेत दूसरे अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दिल दहला देने वाली ये घटना जावनारामगढ़ के धुलारावजी में हुई। तारपीन तेल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई, जिसे देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। जबकि आग में झुलसने ने अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई में 20 मंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, सात लोगों की दर्दनाक मौत, 28 भर्ती, कई की हालत गंभीर
कारखाने में आग लगने के बाद आसमान में हर तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि तेल बनाने वाली फैक्ट्री में आग कैसे लगी। मामले की जांच की जा रही है साथ ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है।