जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल प्रदेश के CM, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

हिमाचल प्रदेश के नए CM
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

हिमाचल प्रदेश में नए मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विधायक दल की बैठक ने विराम लगा दिया। विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर का नाम नए मुख्यमंत्री के लिए फाइनल किया गया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में 74 प्रतिशत हुआ मतदान, वीरभद्र और धूमल ने किया पूर्ण बहुमत का दावा

जयराम ठाकुर पांच बार से विधायक हैं। वहीं प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर को ही सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी के अंदर उनके नाम की सहमति बनती नहीं पाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का नाम भी इस दौड़ में शमिल हो गया था।

यह भी पढ़ें- जानें गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत पर जश्‍न मना क्‍या बोले महेंद्र पाण्‍डेय

वहीं नाम की घोषणा के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता की मिलकर सेवा करेंगे। नेता चुने जाने के बाद अब जयराम ठाकुर सीधे राज्यपाल से मिलेंगे, जिसके बाद 27 दिसंबर को समारोह में वह शपथ ग्रहण करेंगे। दरअसल बीजेपी चाहती थी कि विधायकों में से ही किसी को नेता चुना जाए, क्योंकि इससे किसी भी तरह के उपचुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जाने खास बातें