आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शोपियां के तुर्कवंगम क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। इन तीन आतंकियों के सफाए के साथ ही शोपियां जिले में पिछले दस दिनों के दौरान सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 17 आतंकियों को मार गिराया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में तुर्कवंगम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने का स्थान पता लगा लिया तो, उन्होंने घेराबंदी कड़ी कर दी। आतंकियों ने चारों और से खुद को घिरे देखकर फायरिंग शुरू की। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, गोला-बारूद बरामद
इस कार्रवाई में तीन आतंकियों को मौत हो गई। मारे गए आंतकियों में शोपियां के शादाब करेवा गांव का कामरान जहूर मन्हास भी शामिल था। सेना ने कामरान को आतंकवाद छोड़कर मेनस्ट्रीम में लौटने का मौका दिया था। 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए के सिंह ने कामरान के परिवार के जरिए भी बात की, लेकिन वह नहीं माना।
इन आतंकियों के शव के पास से दो एके राइफल और एक आइएनएसएएस राइफल बरामद की गई है। यह अभियान पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से चलाया था।