आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। कठुआ के लखनपुर के पास भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई।
एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि घटना में हेलीकॉप्टर के दो पायलट घायल हो गए थे। उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- ओडिशा में विमान क्रैश, कैप्टन समेत महिला ट्रेनी पायलट की मौत
बताया जा रहा है कि पठानकोट से हेलिकॉप्टर ने रुटीन पैट्रोलिंग के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर हाई ट्रांस्मिशन लाइन की तारों से टकराता हुआ सफेदे के पेड़ों के बीच जा गिरा जिसके बाद उसने आग पकड़ ली। हेलिकॉप्टर में सवार दोनों घायल पायलटों को बाहर निकालने के बाद उन्हें सैन्य अस्पताल पठानकोट रेफर कर दिया गया बाद में एक पायलट की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं एक का इलाज जारी है।