आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। कनाचक इलाके में पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन से पांच किलो आइईडी भी बरामद हुई है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस ने बताया कि ड्रोन को भारतीय सीमा के छह किलोमीटर अंदर मार गिराया गया है।
आइजी जम्मू, मुकेश सिंह ने कहा कि ड्रोन से हथियार गिराए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसको लेकर सुरक्षाबल अलर्ट पर थे। हमने ड्रोन को मार गिराया है। जिसके जरिए भेजी गई आइईडी बरामद कर ली गई है। यह आइईडी किसी स्थान पर प्लांट की जानी थी। जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ड्रोन 17 किलो का है। उसके पार्ट्स चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए हैं। इसी सीरीज का ड्रोन कठुआ में मिला था। अब तक ड्रोन से भेजे गए 16 एके-47 राइफल, 34 पिस्तौल, 15 ग्रेनेड, आइईडी और चार लाख रुपये की करेंसी बरामद की जा चुकी है। आइजी ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है। सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। ड्रोन के संभावित हमलों को रोकने की पूरी तैयारी है। जैश की साजिश की खबर मिली है। जो इनपुट मिले हैं, उन पर काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू के एयरपोर्ट परिसर में ड्रोन से किए गए दो विस्फोट, दो जवान घायल
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से भारतीय सीमा में ड्रोन देखे जा रहे हैं। इन्हें सीमा पार से भेजा जा रहा है। खुफिया एजेंसियां पहले ही अंदेशा जता चुकी हैं कि आतंकी ड्रोन के जरिए किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। सुरक्षाबलों ने भी इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीति बनाई है और माना जा रहै कि हा यह ड्रोन जिसे मार गिराया गया ये उसी का नतीजा है।
जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में एक के बाद एक कई ड्रोन नजर आए हैं। पिछले महीने (27 जून) जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो धमाके किए गए थे। इस हमले में एयरफोर्स स्टेशन की छत को नुकसान हुआ था और दो जवान घायल हुए थे। ड्रोन के जरिए एयरबेस के भीतर दो आइईडी गिराए गए थे। नुकसान ज्यादा नहीं हुआ। यह अपनी तरह का पहला हमला था। ब्लास्ट इंडियन एयरक्राफ्ट्स के करीब ही हुआ था। यह जगह इंटरनेशनल बॉर्डर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है।