आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके से अल बदेर संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें आतंकियों के बारे में विशेष इनपुट मिला था।
इसी के आधार पर अवंतीपोरा पुलिस और सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और स्कूटी पर सवार होकर शोपियां से ख्रीऊ जाते समय रास्ते में ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिसकर्मी ने उनकी पहचान अवंतीपोरा के गाडीखाल निवासी रईस-उल-हसन और डडसारा निवासी मुस्ताक अहमद मीर के रूप में की है।
उनके कब्जे से अल बदेर संगठन से संबंधित कई सामग्रियां बरामद की गईं हैं। पुलिस को उनके पास से छह लाख रुपये भी मिले हैं, जिनका उपयोग अल-बदेर संगठन के आतंकवादियों के वित्तपोषण के लिए किया जाना था। जिस स्कूटी पर सवार होकर दोनों जा रहे थे, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ख्रीऊ पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों आतंकी एक ट्रक में हथियार और गोला बारूद भरकर कश्मीर ले जा रहे थे। उनसे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।
सुरक्षाबलों ने ये कार्रवाई जवाहर टनल के पास अखनूर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोकने के दौरान की। उस ट्रक से दो मैगजीन के साथ एक एके 47, 3 मैगजीन के साथ एक एम4 यूएस कार्बाइन और 12 मैगजीन के साथ छह चीनी पिस्तौल बरामद किए गए। इसके बाद ट्रक में मौजूद दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।