आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन गोल्फ कार्ट में आग लगने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि लापरवाही के चलते गोल्फ कार्ट चार्जिंग में लगी रह गयी थी, जिसके बाद आज भोर में ओवर चार्जिंग व शॉर्टसर्किट के चलते गोल्फ कार्ट में आग लग गयी। हालांकि गोल्फ कार्ट में किसी के द्वारा आग लगाने की बात से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। वहीं इस बारे में एलडीए के जिम्मेदार इंजीनियर खुलकर नहीं बोल रहें हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज भोर में जनेश्वर पार्क के गेट नंबर दो के पास तेज धमाका होने की आवाज सुनकर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो चार्जिंग प्वाइंट के पास खड़ी दो गोल्फ कार्ट धू-धूकर जल रही थी। सुरक्षाकर्मी कुछ कर पाते इससे पहले ही आग तीसरी गोल्फ कार्ट तक पहुंच गयी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पार्क सिचाईं की पाइप लाइन के जरिए पानी डालकर आग बुझाने के साथ ही पास में ही खड़ी तीन अन्य गोल्फ कार्ट को वहां से हटाया। हालांकि तब तक दो गोल्फ कोर्ट पूरी तरह से जल चुकी थी, जबकि तीसरी को भी काफी नुकसान पहुंच चुका था।
यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में LDA का टेंडर, जनेश्वर पार्क के टिकट से होती ढाई करोड़ की कमाई!, 76 लाख में ठेकेदार को सौंपा, CM से हुई शिकायत
बिना टेंडर कराए ही चलवा रहे थे गोल्फ कार्ट!
आग की घटना के बाद पार्क से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्क में लंबे समय से तैनात एलडीए के एक इंजीनियर ने टेंडर अवधि समाप्त होने के बाद भी अपने एक खास ठेकेदार को पांच गोल्फ कार्ट बिना टेंडर कराए ही दी थी। ठेकेदार भी एक गोल्फ कार्ट से 15 मिनट की सैर कराने के नाम पर लोगों से तीन सौ रुपए वसूलता है। इसके एवज में पार्क घूमने आने वालों को कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। कुछ समय पहले यह मामल एक अखबार की सुर्खी भी बना था, लेकिन इसके बावजूद वसूली जारी रही।
यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!
इस बारे में जानकारी के लिए एलडीए के चीफ इंजीनियर एके तिवारी से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन मोबाइल फोन पर उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं एक्सईएन राजकुमार ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले ही पार्क का चार्ज मिला है। टेंडर व घटना से जुड़ी जानकारी के लिए उन्होंने अवर अभियंता से रिपोर्ट मांगी है।