आरयू वेब टीम। सुरक्षाबलों को बुधवार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके लावापोरा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर मंगलवार से चल रहा था। रात में इसे रोक दिया गया था। बुधवार सुबह यह फिर शुरू हुआ जिसमें तीन आतंकी मारे गए।
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए मेजर जनरल एचएस साही ने बताया कि कल शाम इनपुट मिला था कि नेशनल हाईवे के पास कुछ आतंकवादियों ने पनाह ली है। उसके बाद आर्मी, पेकेपी और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया, जो पूरी रात चला और आज साढ़े 11 बजे खत्म हुआ। अभियान में तीन आतंकवादी को मार गिराया गया है।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में हिज्बुल का चीफ कमांडर ढेर, साथी गिरफ्तार
साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में मेंढर के बालाकोट सेक्टर के डब्बी गांव के जंगलों में आतंकियों द्वारा छिपाई गई तीन पिस्टल, 70 गोलियां, दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। पुंछ के एसएसपी ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के आतंकी हैंडलर्स के जरिए ये सभी वहां छिपाए गए थे। रविवार को पकड़े गए तीन आतंकियों की निशानदेही पर इन्हें बरामद किया गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले हफ्ते अलग-अलग आतंकी वारदात में घायल हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी एवं सेना के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। प्रदेश के गांदेरबल में 23 दिसंबर को ग्रेनेड हमले में वह घायल हो गये थे।