आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का झंडा लहराने के लिए बेताब बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अपने 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। आज सुबह जारी की गयी छह उम्मीदवारों की लिस्ट में दो ऐसे उम्मीदवारों का भी नाम था जिनको किसी अन्य से टिकट लेकर मायावती ने दिया है।
यह भी पढ़ें- #UPElection: मायावती ने जारी की 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, “जानें मेरठ, मथुर व आगरा समेत 11 शहरों में किसे मिला बसपा का टिकट”
बिजनौर के घामपुर विधानसभा से 22 जनवरी को बसपा के उम्मीदवार घोषित किए गए कमाल अहमद का टिकट आज कट गया है, अब उनकी जगह मूलचंद्र चौहान घामपुर विधानसभा से बसपा के उम्मीदवार होंगे। इसी प्रकार हाजी चांद बाबू मलिक की जगह अब मुरादाबाद की कुदरकी विधानसभा से मोहम्मद रिजवान को टिकट दिया गया है। हाजी चांद बाबू को भी मायावती ने 22 जनवरी को ही बसपा का उम्मीदवार घोषित किया था। खास बात यह भी है कि रिजवान व मूल चंद्र चौहान सपा छोड़कर कुछ समय पहले ही बसपा में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- मायावती ने बसपा को सत्ता में लाने का दिया नया नारा, जारी की रामपुर, बरेली व बिजनौर समेत नौ जिले के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें
इसके अलावा पहली लिस्ट में बरेली की नवाबगंज सीट से यूसुफ खान, फरीदपुर से शालिनी सिंह, बरेली की बरेली विधानसभा सीट से बृह्मानंद शर्मा, जबकि शाहजहांपुर जिले की ददरौला सीट से चंद्रकेतु मौर्या को टिकट दिया गया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने उक्त छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के कुछ ही देर बाद विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बसपा के 53 अन्य प्रत्याशियों की तीन अन्य सूची भी जारी की है।