कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट भी आई निगेटिव, 14 दिनों तक घर में रहना होगा क्वारंटाइन

एसजीपीजीआ
कनिका कपूर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजि‍टिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। सोमवार को कनिका का छठा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से कनिका लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआइ) में भर्ती थीं। कनिका का यह दूसरा टेस्ट है, जो नेगेटिव आया है, जिसके बाद ही उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया गया था।

लंदन से भारत लौटने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का छठा टेस्ट निगेटिव आया है, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआइ अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि  हॉस्पिटल से निकलकर अभी उन्हें 14 दिन तक घर में क्वारंटाइन रहना होगा।

यह भी पढ़ें- #COVID-19: कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव, लेकिन कुछ दिन और SGPGI में होगा रहना

मालूम हो कि कनिका कपूर मार्च में लंदन से लखनऊ आई थीं, इसके बाद वह कई हाईप्रोफाइल पार्टियों में शरीक हुई थीं। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर में हंगामा मच गया था। इसके बाद वह लखनऊ के जिस फ्लैट में रहती थीं, उसे सैनिटाइज किया गया और इलाज के लिए उन्हें एसजीपीजीआइ में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बाथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्‍टा पर शेयर की हॉट तस्‍वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…

हालांकि, अस्पताल से छु्ट्टी मिलने के बाद कनिका की परेशानी और बढ़ने की संभावना है। कोरोनो वायरस से संक्रमित होने और शहर में खुद को आइसोलेट करने के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद शहर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने को लेकर और लापरवाही बरतने के आरोप में कनिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़ें- खतरनाक लापरवाही बरतने वाली सिंगर कनिका पर FIR दर्ज, होटल Taj भी अगले आदेश तक बंद