केशव मौर्या का अखिलेश पर पलटवार, “यूपी में गुंडाराज की वापसी अब असंभव, सपा का PDA एक धोखा”

गुंडाराज की वापसी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। केशव मौर्या ने अखिलेश को जवाब देते हुए आज कहा है कि सपा का पीडीए एक धोखा है, उत्‍तर प्रदेश में अब सपा के गुंडाराज की वापसी होना अब नामुमकिन है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश यादव को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से जवाब देते हुए कहा, “सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी।

वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो, इस पोस्ट से बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संदेश देने की कोशिश की गयी है कि भाजपा के सभी नेता अब साथ हैं।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने अखिलेश पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप

गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कुर्सी की लड़ाई में जनता बहुत परेशान है। ये सरकार जो आपस में लड़ रही उसके फैसले भी जल्दीबाजी के है। शिक्षक हाजिरी मामले में फैसला निरस्त होना चाहिए, स्थगित नही, तब शिक्षकों की मांग पूरी होगी। लखनऊ में सरकार कमजोर पड़ी है इसलिए फैसला टाला है। बता दें कि अखिलेश का इशारा केशव मौर्या के एक पोस्ट को लेकर था जहां केशव मौर्या ने कहा था कि संगठन सरकार से बडा है।

यह भी पढ़ें- सत्‍ता की लड़ाई में जनता का हो रहा नुकसान, विधानसभा उपचुनाव में हमें मिलेगा लोकसभा चुनाव से बेहतर रिजल्ट: अखिलेश