आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुक्रवार को तीनों नए कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद जहां विपक्ष इसे नरेंद्र मोदी के घमंड की हार बता रहा है वहीं भाजपा नेता इसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया। साथ ही विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के नाम पर दुकान चलाने वालों को आज रात नींद नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें- आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी ने खुद किया ऐलान, तीनों कृषि कानून ले लेंगे वापस
केशव मौर्या ने ट्वीट कर कहा कि, “भाजपा किसानों के लिए सब कुछ करने को तैयार थी है और रहेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा विरोधी विपक्षी दलों और नेताओं को जो किसानों को गुमराह कर रहे थे उन्हें बेरोजगार कर दिया है, किसानों के नाम पर राजनीतिक दुकान चलाने वालों को आज रात नींद नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापस लेने पर विपक्ष ने कहा, चुनाव हारने के डर से झुकी मोदी सरकार
बता दें कि तीनों कृषि कानून रद्द करने का फैसला लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों के इस कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़े मुद्दों पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की है।