KGMU स्थित नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल का सुरेश खन्‍ना ने किया निरीक्षण, कोरोना के मरीजों से मुलाकात कर खुद जाना हाल

नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल
निरीक्षण के लिए केजीएमयू पहुंचें चिकित्सा शिक्षा मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केजीएमयू स्थित नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करने रविवार को यूपी के वित्‍त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे थे। अस्‍पताल के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सुरेश खन्‍ना ने आज एक बार फिर साहस दिखाते हुए खुद भी कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलकर उनका हाल जानना चाहा।

शिक्षा मंत्री के निर्देश पर केजीएमयू में उन्‍हें डॉक्‍टरों व अफसरों द्वारा सावधानी पूर्वक पीपीई किट पहनाई गयी। जिसके बाद सुरेश खन्‍ना ने नवनिर्मित हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मिलकर व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। बातचीत के दौरान सुरेश खन्‍ना ने उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उन्हें मिल रही चिकित्सीय एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल
कोविड हॉस्पिटल में तैयारी के साथ मरीजों से मिलने जाते सुरेश खन्ना।

साथ ही आज निरीक्षण के दौरान चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री ने केजीएमयू कोविड अस्पताल में आइसीयू के 14 मरीजों सहित कुल 48 मरीजों से मिलकर उनका हालचाल लिया। इस दौरान कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अविनाश अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेजी से फैलते कोरोना पर CM योगी ने कहा, विशेष ध्‍यान देने की जरूरत, KGMU, PGI व लोहिया को लेकर भी अफसरों को दिए निर्देश”

उल्‍लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत एवं मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को दिए जा रहे चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में पहले भी निरीक्षण करते रहें हैं। उन्होंने बांदा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद आदि जनपदों में एल-2 एवं एल-3 अस्पतालों का निरीक्षण कर अब तक कुल 185 कोरोना संक्रमित मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उन्हें मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बोले संजय सिंह, UP में कोरोना से बचाव की व्‍यवस्‍था चौपट, KGMU-PGI में मरीजों को नहीं मिल रहा बेड, AAP यूपी के हर गांव को देगी ऑक्सिमीटर