आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एनकाउंटर के जरिए भले ही योगी सरकार कानून-व्यवस्था सुधारने में लगी है, लेकिन दबंग आज भी इतने ज्यादा बेखौफ हैं कि मामूली सी भी बात पर किसी की जान लेने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोसाईंगंज इलाके का सामने आया है, जहां दबंगों ने मात्र इसलिए एक रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर जान ले ली, क्योंकि उनका बछड़ा दबंगों के खेत में चला गया था। इतना ही नहीं दबंगों ने बचाव करने पर तीन अन्य लोगों को भी मारपीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें- पत्नी से बनाए नाजायज संबंध तो सिक्योरिटी गार्ड को पीट-पीटकर मार डाला!
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ मृतक के भाई की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या से मृतक के घर में जहां रोना-पीटना मचा है, वहीं मामूली बात पर इतनी बेरहमी से हत्या करने की बात को लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- युवक ने मामूली विवाद पर चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर की हत्या
इंस्पेक्टर गोसाईगंज विद्यासागर पाल ने बताया कि बस्तियां गांव निवासी रामदेव सेना से अवकाश प्राप्त है। सोमवार की शाम उनका बछड़ा गांव के ही हनुमान के चरी के खेत में चला गया था। इसी बात को लेकर रात में हनुमान अपने बेटे मनीष, पत्नी व बहू के अलावा बब्लू, नान्हा, राम सजीवन व धीर सिंह के साथ रामदेव के घर पहुंचा। जहां विवाद होने पर आरोपितों ने लाठी-डन्डे, चाकू व फरसे से रामदेव पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें- मामूली विवाद में युवक की बीच सड़क पीट-पीटकर हत्या
चीख पुकार सुन रामदेव के घर में मौजूद उसकी लड़की खुशबू के अलावा कुलदीप व जयदेवी उसे बचाने के लिए दौड़े तो हमलावरों ने उन तीनों को भी पीटना शुरू कर दिया। हमले के बाद ग्रामीणों ने चारों घायलों को गोसाईगंज सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रामदेव को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी तीन घायलों को उपचार किया गया। इंस्पेक्टर के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं मृतक के भाई राम समुझ की तहरीर पर आठों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही हनुमान, मनीष, धीर सिंह और नान्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी के चार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मासूम बेटे के चौकी से गिरने पर बेकाबू हुए पति ने पत्नी की हत्या कर किया डॉयल 100