सीएम योगी के दावे पर बोले अजय कुमार, उद्योगपतियों की दोस्‍त और किसानों की दुश्‍मन है भाजपा सरकार

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए किसान सम्‍मेलन में सीएम योगी द्वारा किए गए दावों पर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने आपत्ति जाहिर की है। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को किसानों के दर्द का अंदाजा नहीं है। यही कारण है कि जमीनी हकीकत को जाने बगैर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार किसानों की दुश्‍मन और उद्योगपतियों की दोस्‍त है।

अपने एक बयान में आज लल्‍लू ने दावा करते हुए मीडिया से कहा कि सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन करने वाले यूपी का गन्ना किसान लागत ज्यादा और कम मूल्य पाने तथा समय से उपज का भुगतान न होने की वजह से त्राहि-त्राहि कर रहा है। साल 2014 के बाद किसान आत्महत्या दर 45 प्रतिशत बढ़ी है और सरकारी आंकड़े के हिसाब से प्रतिदिन 35 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या 2014 के बाद हुई, जिसकी संख्‍या प्रथम तीन वर्ष में लगभग 12 हजार से अधिक है। कृर्षि विकास दर जो यूपीए सरकार के समय में औसत 3.6 प्रतिशत थी वह इस समय 1.9 प्रतिशत रह गयी है जो आजादी के बाद सबसे कम है। यूपीए सरकार के समय ग्रामीण आय 17.6 प्रतिशत थी जो अब घटकर 6.6प्रतिशत रह गयी है जो चिंतनीय है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में वकील की हत्या पर प्रियंका का सवाल, क्या पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में है प्रदेश

हमला जारी रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शायद मुख्यमंत्री जी को अपने ही प्रदेश के बारे में पता नहीं है कि पहला कृषि विज्ञान केंद्र साल 1976 में जनपद सुलतानपुर में कांग्रेस शासनकाल में स्थापित हुआ था और क्रमशः कृषि विश्‍वविद्यालय और अनुसंधान केंद्रों की पूरी प्रदेश में एक क्रमबद्ध श्रृंखला स्थापित की गई है।

उन्‍होंने आगे कहा कि यूपी के सीएम को लफ्फाजी बंद कर जमीनी तौर पर कृषि विकास एवं उद्योग से संबंधित संस्थानों को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके और किसानों की दुश्‍वरियां कम हों तथा आत्महत्याएं रूक सकें।

सीएम योगी का किसानों संबंधित दिया बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- सम्मेलन में ओम बिरला ने कहा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही योगी व मोदी सरकार