आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में यादव वोटों के नहीं मिलने वाले बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो के बयान के बाद कहा कि मायावती अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही हैं। वो चुनाव हारने के बाद किसी न किसी बहाने से अपनी हार का ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ देतीं हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने आज मायावती के बयान पर हमला बोलते हुए मीडिया से कहा कि जनता द्वारा जातीय राजनीति को नकारने के बावजूद बसपा प्रमुख अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है। मतदाता चाहे किसी भी जाति-धर्म या वर्ग हो वो किसी राजनीतिक दल का बंधुआ मजदूर नहीं होता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हर मतदाता को यह अधिकार होता है कि वह राजनीतिक दलों द्वारा जनता से किये गये वादों और जनता के लिए किये गये कामों को आधार पर अपनी पंसद या न पंसद के अनुसार अपने मत का प्रयोग करे, लेकिन बसपा प्रमुख की पुरानी आदत रही है कि वे जब भी चुनाव हारती है तो अपनी गलतियों से सबक लेने के बजाय किसी न किसी जाति-धर्म या वर्ग पर हार का ठिकरा फोड़ती है।
बसपा सुप्रीमो का पूरा बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- मायावती ने खुलकर किया उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, गठबंधन के लिए बताई शर्त, अखिलेश-डिंपल के लिए भी कही ये खास बातें
परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए किया गया था ठगबंधन
वहीं सपा-बसपा गठबंधन के बिखरने पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि यह एक अवसरवादी ठगबंधन था जो अपने परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए किया गया था। इसकी न कोई दृष्टि थी न कोई सोच और न ही इसका जनहित से कोई लेनादेना था।
पिता की राजनीतिक-परिवारिक विरासत संभालने में नाकाम साबित हुए अखिलेश
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा सुप्रीमो को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अपने पिता की राजनीतिक और परिवारिक विरासत को संभाल पाने में अखिलेश यादव नाकाम साबित हुए है। मायावती ने तो गठबंधन के पहले दिन से ही अखिलेश को अपरिपक्व और अनुभवहीन साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने गठबंधन से अलग होकर शायद इस बात के संकेत दिये कि जो अपने पिता-चाचा और परिवार का नहीं हुआ वो हमारा क्या होगा।