किसी मंदिर से कम नहीं है छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालयः कौशल किशोर

गोविंद एसएस इंटर कॉलेज
सांसद को सम्मानित करते विद्यालय प्रबंधक।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय किसी मंदिर से कम नही है। विद्यालय एक ऐसी संस्था है जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा के साथ समाज और देश के सम्मान की रक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है। ये बातें शुक्रवार को भाजपा सांसद कौशल किशोर ने अमौसी स्टेशन के पास स्थित गोविंद एसएस इंटर कॉलेज के वार्षिकउत्सव समारोह में कही। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। जहां उन्‍हें सम्‍मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें- 77 दिनों से धरना दे रहे किसानों की मांगों के लिए एलडीए पहुंचे भाजपा सांसद, जानें क्‍या हुई बात

वहीं इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एमएलसी कांति सिंह ने कहा कि विद्यालय के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है। शिक्षकों को एक अच्छे शिक्षक के साथ एक अच्छे अभिभावक की भूमिका निभानी पड़ती हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक और प्रतियोगी कार्यक्रम से बच्चों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में BJP के बूथ अध्‍यक्ष की बेरहमी से हत्‍या के बाद पेड़ से लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंचे सांसद

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सिंगल और ग्रुप डांस के साथ ही नाटिका, गीत एवं प्रतियोगी कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किए। इस दौरान प्रधानाचार्य वंदना मिश्रा, प्रबंधक लक्ष्‍मीकांत तिवारी समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी