जानें मेट्रो के निर्माणाधीन रूट और स्‍टेशनों का निरीक्षण कर क्‍या बोले योगी के मंत्री

मेट्रो के निर्माणाधीन रुट
आशुतोष टंडन को निर्माण के बारे में बताते मेट्रो के प्रबंध निदेशक।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी में चल रहे मेट्रो के काम की तेजी परखने के लिए गुरुवार को योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने ट्रांस गोमती क्षेत्र में मेट्रो के निर्माणाधीन रुट एवं स्टेशनों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने हनुमान सेतु के पास गोमती पर पुल, आईटी कालेज चौराहा, पुलिस लाइन मेट्रो स्टेशन, इंदिरा ब्रिज के पास बन रहे 60 मीटर लंबे बिना खंभे वाले पुल, बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन, कुकरैल नाले के ऊपर डबल हाइट ब्रिज, लेखराज स्टेशन, राम सागर मिश्रा स्टेशन, इंदिरा नगर स्टेशन तथा अंतिम मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ एलएमआरसी व दूसरे विभाग के अधिकारियों से काम की बारिकी समझी।

साथ ही आशुतोष टंडन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम को जल्‍द से जल्‍द पूरा किया जाए, लेकिन इस दौरान स्‍थानीय जनता के अलावा राहगीरों को कोई असुविधा न होने पाए इसका भी खास ख्‍याल रहे।

यह भी पढ़ें- पहले दिन ही खराब हुई मेट्रो, किसी की बस छूटी तो किसी का क्‍लॉस, वीडियो में देखें लोगों का दर्द

दौरे पर निकले चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इस दौरान मेट्रो के रास्‍ते में पड़ने वाले ट्रांसगोमती क्षेत्र के चार नालों का भी अवलोकन किया। उनकी हालत ठीक नहीं देख आशुतोष टंडन ने वहां मौजूद मेट्रो के अलावा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालों की शीघ्र मरम्मत कराने के साथ ही पूरी तरह से सफाई भी कराई जाए, जिससे कि बारिश के कारण जलभराव न हो। इतना ही नहीं मेट्रो रूट निर्माण के कारण जो भी रास्‍ते व सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हों उनका पुनर्निर्माण व मरम्मत जितनी जल्‍दी हो सके करा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- …जब योगी के मंत्री भ्रष्टाचार परखने के लिए JPNIC में सीढि़यों से चढ़ गए 18 मंजिल

इस मौके पर आशुतोष टंडन ने मीडिया को बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे समेत तीन जगाहों पर सौन्दर्यीकरण एवं हरियाली की व्यवस्था लखनऊ मेट्रो द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए एलएमआरसी के अधिकारियों ने भी उन्‍हें पूरी तरह से भरोसा दिलाया है।

ये रहें मौजूद

निरीक्षण के दौरान मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव, निदेशक वर्क्‍स संजय कुमार, ओएसडी एआर खान, नगर आयुक्‍त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पार्षद अरुण तिवारी, प्रमोद सिंह राजन, राजेश सिंह गब्बर, संजय सिंह राठौर, राम कुमार वर्मा, मनोज अवस्थी, हरिश्चन्द्र लोधी, मिथिलेश चौहान, पूर्व पार्षद रामचंद्र चौरसिया, राकेश सिंह, पीएन सिंह, मण्डल अध्यक्ष राकेश मिश्रा के अलावा केके जायसवाल समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- निरीक्षण को पहुंचे आशुतोष टंडन ने कहा बरसात से पहले पूरा हो सीवर निर्माण