आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं रविवार को उनसे मिलने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मेदांता अस्पताल पहुंचे। जहां वेंटिलेटर पर भर्ती लालजी से राज्यपाल ने उनका हालचाल लिया।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने लालजी टंडन के स्वास्थ्य व उनकी पूरी स्थिति के बारे में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन से पूरी जानकारी ली। वहीं जगदीप धनकर ने राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की।
इस संबंध में उन्होंने ने ट्वीट कर कहा कि राजभवन लखनऊ में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ बातचीत के दौरान वेबिनार में वाइस चांसलर के साथ उनके व्यापक जुड़ाव का विवरण एकत्र किया गया।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को स्वास्थ्य खराब होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान
27 जून को उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। लिहाजा, सोमवार को फिर राज्यपाल को क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, राज्यपाल को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में फिर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, बाई-पैप और वेंटिलेटर दोनों मैकेनिकल वेंटिलेशन मशीनें हैं। मरीज यदि गंभीर है और बेहोशी में नहीं है। मगर, सांस लेने में असमर्थ है। कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर नहीं निकाल पा रहा है। ऐसी स्थिति में बाई-पैप मशीन का सपोर्ट दिया जाता है। इसमें मुंह-नाक पर मास्क लगाकर प्रेशर में ऑक्सीजन दी जाती है।