आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में सृष्टि, स्मृति व सुलभ आवास को जोड़ने वाली एक सड़क को बेचने का मामला सामने आने के बाद रविवार को नाराज आवंटियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। आज कुर्सी रोड स्थित सृष्टि, स्मृति व सुलभ आवास के आवंटियों ने मौके पर प्रदर्शन व एलडीए के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क घेरकर काटे गए करीब दस हजार वर्ग फीट के प्लॉट के आवंटन को निरस्त करने की एलडीए से मांग की है।
प्रदर्शनकारी आवंटियों ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस सड़क के निर्माण, बिजली के पोल लगाने व सीवर डालने का काम कराने में खुद एलडीए ने लाखों रुपए खर्च किए हो उसे वह नियम विरुद्ध तरीके से कैसे बेच सकता है।
छह की जगह दो करोड़ में प्लॉट बेचने का आरोप
आवंटियों का यह भी कहना था कि अपार्टमेंट के प्लान में भी यह रोड दर्शायी गयी है। उसके बाद भी एलडीए के अफसरों ने वर्ष 2019 में दस हजार वर्ग फीट के इस व्यावसायिक प्लॉट को मात्र दो करोड़ में बेच दिया। प्लॉट आवंटन में एलडीए के तत्कालीन अधिकारियों द्वारा बड़ा घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए आवंटियों का यह भी कहना था कि प्लॉट की वास्तविक मार्केट वैल्यू छह करोड़ से ज्यादा की है।
बोलने से बच रहें अफसर, एक्सईएन को नहीं पता निर्माण वैध या अवैध
एक ओर जहां आवंटी गंभीर आरोप लगा रहें हैं, वही सड़क को मनमाने ढंग से प्लॉट की तरह बेचने के इस गंभीर मामले में एलडीए के अधिकारी व इंजीनियर बोलने से बच रहें हैं। जोन पांच प्रवर्तन व अभियंत्रण के प्रभारी एक्सईएन केके बंसला यह भी नहीं बता सके प्लॉट पर चल रहा निर्माण वैध है या अवैध।
यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण का ठेका लेने वाले एलडीए के इंजीनियरों को उपाध्यक्ष की चेतावनी, अवैध निर्माण नहीं रोकने पर होगी कार्रवाई, जनता देगी फीडबैक
प्रदर्शन के दौरान सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटी व लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा है कि प्लॉट का आवंटन कैंसिल नहीं किया गया तो फ्लैटों के आवंटी न सिर्फ एलडीए मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे, बल्कि सीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर एलडीए की कारस्तानी भी जगजाहिर करेंगे।
एलडीए वीसी से नहीं बनीं बात तो महासमिति…
वहीं आज मौके पर पहुंची लखनऊ जनकल्याण महासमिति की टीम ने आवंटियों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि एलडीए वीसी से मुलाकात कर उन्हें पूरा मामले से अवगत कराया जाएगा। इसके बावजूद अगर 15 दिन में एलडीए समस्या का समाधान नही करता है तो महासमिति जनहित याचिका दायर करेगी।
यह भी पढ़ें- फर्जी रजिस्ट्री कर भूखंड हड़पने के मामलों में LDA ने दो वांटेड बाबूओं समेत नौ के खिलाफ दर्ज कराया चार मुकदमा, ऐसे खुला था मामला
प्रदर्शन में शामिल लखनऊ जनकल्याण महासमिति अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ,महासचिव रामकुमार यादव, प्रधान देवेश यादव धीरेंद्र विक्रम सिंह, अनुपम गुप्ता, शिवेंद्र नाथ द्विवेदी, विभास श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, विकास सिंह, अशोक वर्मा, कमलेश शर्मा, सुजीत साहू, डॉ. कुलदीप सिंह, संतोष गिरी, सुधाकर श्रीवास्तव, ऐ.एस. तिवारी, राकेश बाजपेई, अनुराग श्रीवास्तव, पुनीत अग्रवाल, संतोष बाजपेई, जितेंद्र सिंह, संदीप सिन्हा, सुनील सिंह, शुभम सिंह, अविनाश सिंह, अनुज निगम, डॉ. राकेश द्विवेदी समेत अन्य आवंटी मौजूद रहें।