आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सीपेज-लीकेज, सीसीटीवी कैमरे, लिफ्ट व फायर फाइटिंग सिस्टम से जुड़ी अपनी शिकायतों को लेकर एलडीए का लंबे समय चक्कर लगा रहे सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट के आवंटियों में मंगलवार शाम उम्मीद जागी है। लगातार शिकायतें व आवंटियों के अनुरोध पर आज शाम डीएम व एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने खुद कुर्सी रोड स्थित सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण कर आवंटियों की समस्याएं जानीं।
इस दौरान समय से पहले स्मृति अपार्टमेंट की टूटी सड़कें व अपार्टमेंट के बेसमेंट में जगह-जगह से गिट्टी उखड़ती देख डीएम ने आवंटियों से वजह जानी तो पता चला कि निर्माण कराने वाली कंपनी ने मानकों को अनदेखा कर काम पूरा कराया है, जबकि योजना के इंजीनियर भी आंख मूंदे रहें।
इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों पर कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियंता केके बंसला से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। हालांकि काफी समय से इन अपार्टमेंट का ही निर्माण कार्य देखने वाले केके बंसला कितनी ईमानदारी से रिपोर्ट बना पाएंगे इसको लेकर आवंटी संदेह करते रहें।
वहीं आवंटियों की समस्याएं सुनने के बाद अभिषेक प्रकाश ने मौके पर मौजूद ठेकेदारों को तीन से छह महीनों के अंदर दोनों ही आपर्टमेंट के आवंटियों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- चोरी की बिजली से हो रहा था स्मृति अपार्टमेंट में निर्माण, LDA की वादा खिलाफी से नाराज आवंटियों ने कर दी CM योगी से शिकायत
शाम करीब सात बजे सृष्टि अपार्टमेंट पहुंचे एलडीए वीसी ने ओएसडी डीके सिंह, अधिशासी अभियंता केके बंसला व नायाब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी व एई अजय गोयल की मौजूदगी में आवंटियों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद करीब आधे घंटे तक बगल में ही स्थित स्मृति अपार्टमेंट के आवंटियों की भी एलडीए वीसी ने समस्या जानीं। निरीक्षण में दोनों ही अपार्टमेंट के आवंटी लगभग एक जैसी ही समस्याओं का सामना करते पाए गए।
यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट की खराब लिफ्ट के लिए LDA से मिन्नतें करतें रहें लोग, नहीं पसीजे अफसर, 11वीं मंजिल पर रह रहे आवंटी की हुई मौत
सड़क व बेसमेंट के अलावा दोनों आपर्टमेंट के आवंटियों ने फ्लैट में सीलन, पानी की टंकी से लीकेज और सीपेज की समस्याओं के अलावा सोलर वाटर उपकरणों की समस्या। वाटर हार्वेस्टिंग काम नहीं करने समेत विभिन्न टावर में लगी कई लिफ्टों के काम नहीं करने व सीसीटीवी कैमरे के नहीं चलने, बाउंड्री वॉल की कम ऊंचाई समेत अन्य कई समस्याएं गिनाईं।
झूले की आस में पहुंचे मासूम, वीसी ने किया पूरे पार्क का वादा
इसके अलावा वीसी के निरीक्षण के दौरान अपार्टमेंट के बच्चे भी अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचे। बच्चों ने परिसर में कोई झूला नहीं होने की शिकायत दर्ज करायी। इस पर वीसी ने दोनों अपार्टमेंट के लिए एक कॉमन पार्क ही बनवाने का बच्चों को भरोसा दिलाया है। डीएम के इस वादे से बच्चों का चेहरा खुशी से खिल उठा।
करीब डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट के आवंटी विवेक शर्मा, रवि वर्मा, अभिषेक सारस्वत, कुलदीप सिंह, सैफ खान,राकेश बाजपेई, करुणेश सिंह, प्यारे लाल, अनुपम गुप्ता, अपेक्षा शर्मा, प्रगति सिंह, सीमा सिंह, नामिता, पारुल, विकास सिंह व अनिल तिवारी मौजूद रहें। इस मौके पर सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन की ओर से सचिव विवेक शर्मा ने एलडीए उपाध्यक्ष को सात सूत्रीय प्रार्थना पत्र सौंपते समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग उठाई।