आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एलडीए ने अपनी बिल्डिंगों में इनर्जी कन्जर्वेशन बिल्डिंग कोड (ईसीबीसी) का क्रियान्वयन करने के तथा भवनों में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के साथ मेमोरेण्डम ऑफ अन्डरस्टैडिंग (एमओयू) साइन किया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में आज यूपीनेडा निदेशक भवानी सिंह खंगारौत तथा एलडीए सचिव पवन गंगवार द्वारा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
इस मौके पर यूपीनेडा के ईसीबीसी सेल प्रभारी रामकुमार ने एक प्रजेंटेशन के माध्यम से ईसीबीसी क्रियान्वयन एवं उसके अंतर्गत निर्मित किये गये कुछ महत्पूर्ण भवनों में शारदा नगर पीएम आवासीय योजना एवं बसंत कुंज आवासीय योजना इत्यादि भवनों में ईसीबीसी आवासीय कोड का प्रयोग कर ऊर्जा दक्ष भवनों में ऊर्जा बचत का आंकडों सहित विश्लेषण एवं जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत ईसीबीसी कार्यो के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने यूपीनेडा के साथ हुये एमओयू को अति महत्वपूर्ण कदम बताया। डीएम ने कहा कि यह एमओयू दोनों विभागों द्वारा अपने कामों को यथोचित एवं विधिवत तरीके से करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस एमओयू के फलस्वरूप दोनों विभागों द्वारा ऊर्जा दक्ष भवन निर्माण के क्षेत्र में अधिक सफलतापूर्वक परियोजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जा सकेगा। एलडीए वीसी ने कहा कि जल, ऊर्जा एवं हरियाली का संरक्षण कर लखनऊ को ऊर्जा दक्ष एवं स्मार्ट शहर बनाया जा सकेगा।
साथ ही डीएम ने कहा कि उत्तर भारत में दिल्ली के बाद लखनऊ ही ऐसा बड़ा शहर है, जिसमें लगभग 50 लाख आबादी निवास करती है। लखनऊ को ग्रीन, क्लीन एवं ऊर्जा दक्ष बनाने के लिए यूपीनेडा एवं एलडीए के मध्य एमओयू अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
यह भी पढें- अपने अधिकारी-कर्मचारियों के मोबइल नंबरों व घर के वर्तमान पते का डेटा जुटाएगा LDA, उपाध्यक्ष ने इस वजह से जारी किया ये आदेश
कार्यक्रम में यूपीनेडा/यूपीएसडीए द्वारा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) भारत सरकार के निर्देशन में ऊर्जा दक्ष भवनों के निमार्ण के लिए विभिन्न सरकारी विभागों को उपलब्ध करायी जा रही तकनीकी सहायता एवं स्टेक होल्डर्स की क्षमता विकास के संबंध में भी जानकारी दी गई।
अति आवश्यक कदम है एमओयू: सौरभ
कार्यक्रम को विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) निदेशक सौरभ दीदी ने भी संबांधित किया। सौरभ दीदी ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच हुआ यह एमओयू अति आवश्यक एवं महत्पूर्ण कदम है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यूपी में एमओयू होने के बाद कामों को अच्छे ढंग से क्रियान्वित किया जा सकेगा।
एमओयू के बद दोनों संस्थाये और अधिक स्पष्टता के साथ करेंगी काम: भवानी सिंह
कार्यक्रम में उपस्थित निदेशक यूपीनेडा भवानी सिंह खंगारौत द्वारा एमओयू में उल्लिखित विशिष्ट बिंदुओं को रेखांकित करते हुये बताया अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था यूपीनेडा एवं एलडीए को ईसीबीसी कार्यो के क्रियान्वयन में गति मिलेगी। उन्होंने आज के दिन को ईसीबीसी के लिए ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि एमओयू के बद दोनो संस्थाये और अधिक विधिवत एवं स्पष्टता के साथ काम कर सकेगी।
यह भी पढें- अपने अधिकारी-कर्मचारियों के मोबइल नंबरों व घर के वर्तमान पते का डेटा जुटाएगा LDA, उपाध्यक्ष ने इस वजह से जारी किया ये आदेश
कार्यक्रम के अंत में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा बीईई के अधिकारियों, यूपीनेडा के निदेशक एवं उनकी टीम, जी आई जेड एवं एलडीए के अधिकारियों के साथ-साथ कन्सल्टेन्टस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया।