चार बेगुनाहों की जान लेने वाले लिवाना अग्निकांड में होटल मालिक-मैनेजर को मिली जमानत

लिवाना अग्निकां होटल मालिक

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज क्षेत्र में हुए लिवाना अग्निकांड में होटल मालिक को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने शनिवार को लिवाना सुइट्स के मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और मैनेजर सागर श्रीवास्तव को जमानत दे दी है।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्‍टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी

प्रयागराज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है। 28 फरवरी को हुई पिछली सुनवाई में जस्टिस डीके सिंह ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बेंच ने आज जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए होटल मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और मैनेजर सागर अग्रवाल को बेल देने का फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें- अग्रिम जमानत के बाद लिवाना अग्निकांड का आरोपित व्हील चेयर पर पहुंचा कोतवाली, हजरतगंज पुलिस ने दो घंटे की पूछताछ

बता दें कि लिवाना सुइट्स में पिछली पांच सितंबर को आग लग गयी थी। इस घटना में चार बेकसूरों की मौत हो गयी थी। अवैध तरीके से बनाए गए इस होटल में कोई आपात निकास द्वार नहीं था। इसके अलावा होटल में कई और मानकों और नियमों की अनदेखी की गयी है।

यह भी पढ़ें- करप्‍शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्‍दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट

इस घटना के बाद पुलिस ने होटल के मालिकों रोहित अग्रवाल और राहुल अग्रवाल उनके पिता पवन अग्रवाल व होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अगले दिन तीन आरोपितों को जेल भेजा था। हादसे के अगले ही दिन एलडीए ने होटल को सील कर दिया था।

यह भी पढ़ें- लिवाना होटल अग्निकांड में छठें दिन पांच विभागों के 19 दोषियों पर गिरी गाज, PCS समेत 15 इंजीनियर, अधिकारी-कर्मी निलंबित