LOC पर घुसपैठ करते मारा गया पाकिस्तानी सैनिक, भारत ने कहा, ले जाएं अपने शव

पाकिस्तानी सैनिक

आरयू वेब टीम। भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तानी समकक्ष से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए एक पाक सैनिक का शव वापस लेने को कहा है। जीओसी 28 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल एएस पेंढारकर ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया गया था। पाकिस्तान सेना की बार्डर एक्शन टीम को शव सौंपने का केरन सेक्टर में प्रयास किया गया है।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बार्डर पर कार्रवाई के दौरान मारे गए पाकिस्तान सैनिक की पहचान मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है। सेना का कहना है कि मारा गया सैनिक पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम या बैट का सदस्य हो सकता है।

यह भी पढ़ें- सिक्किम में चीन की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, झड़प में चीन के 20 सैनिक घायल

ऑपरेशन के बारे में बताते हुए मेजर जनरल पेंढारकर ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश का पता पहले ही लग गया था। भारतीय सैनिक पहले से ही घात लगाए हुए थे ताकि घुसपैठ पर काबू किया जा सके। जैसे ही सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हुई, भारतीय सेना ने घुसपैठिए का सफाया कर दिया। मारे गए घुसपैठिए के पास से सेना नो एक एके 47 राइफल, गोला-बारूद और सात हथगोले बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ को किया नाकाम, सेना के अधिकारी सहित चार जवान शहीद, दो आतंकवादी भी ढेर