लॉकडाउन: रेलवे ने आज से शुरू की ट्रेनों की टिकट बुकिंग, जानिए कोरोना के कारण क्‍या हुए बदलाव

टिकट बुकिंग

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस और देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच रेलवे ने मंगलवार 12 मई से कुछ यात्री ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग सोमवार की शाम चार बजे शुरू होगी और यह बुकिंग सिर्फ आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।

रेलवे चरणबद्ध तरीके से सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। भारतीय रेल की योजना के मुताबिक धीरे-धीरे ट्रेनों के संचालन को शुरू किया जाएगा। इस दौरान 15 जोड़ी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का PM मोदी से सवाल, लॉकडाउन के दौरान क्यों जारी थी रेलवे टिकट की बुकिंग, मजदूरों को घर भेजने कि मांग भी उठाई

वहीं यात्री ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए रेलवे ने स्‍पष्‍ट किया है कि यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। भारतीय रेलवे के अनुसार, यह सभी ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें एसी (एसी) कोच होंगे।

1- यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। यात्रियों के शरीर का तापमान भी जांचा जाएगा। ऐसे यात्री जो बुखार आदि से पीड़ि‍त है, यह यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा जिस यात्री में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण पाए जाएंगे, उसे यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी।

2- यात्रियों को यह ध्‍यान रखना होगा कि टिकट की बुकिंग अभी केवल आइआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से की होगी और टिकट के लिए स्‍टेशन पर कहीं भी काउंटर नहीं खोला जाएगा।

3- वहीं कल से जो ट्रेनें चलाई जाएंगी उसमें केवल एसी (एसी) कोच होंगे। इसका किराया राजधानी ट्रेनों के समान होगा। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी क्लास होगी और यह लगभग पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। प्रमुख रूट्स पर ट्रेन को रोका जाएगा।

4- इन ट्रेनों में कोई भी व्यक्ति सफर कर सकता है और उसके पास वैलिड टिकट होना जरूरी है। इस दौरान केवल वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

5- इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कंबल-चादरें व तौलिया नहीं दी जाएगी, जबकि कोच में पर्दे भी नहीं होंगे। ट्रेन में कोई भी पैंट्री सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- नासिक से आठ सौ प्रवासी श्रमिकों को लेकर लखनऊ पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर की गई सभी की जांच