आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के तीन फाइव स्टार और एक फोर स्टार होटल के अलावा हज हाउस का अधिग्रहण किया है। जहां हज हाउस का इस्तेमाल मरीजों के लिए किया जाएगा, वहीं कोरोना वायरस से संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टरों व हॉस्पिटल स्टाफ को होटलों में क्वारंटाइन किया जाएगा।
सोमवार की दी गयी जानकारी के अनुसार लखनऊ जिला प्रशासन ने होटल हयात, होटल फेयरडील, होटल पिकेडली, और होटल लेमन ट्री का अस्थायी तौर पर अधिग्रहण किया है। राम मनोहर लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआइ के डॉक्टर्स व अन्य स्टॉफ को क्वारंटाइन करने के लिए ये होटल अधिग्रहित किए गए हैं। जिला प्रशासन ने इन होटलों में मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन पर CM केजरीवाल की अपील, कोरोना के डर से न छोड़ें दिल्ली, सरकार की तैयारी पूरी
वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक, हज हाउस का इस्तेमाल मरीजों के क्वारंटाइन सेंटर के लिए किया जाएगा, जबकि होटलों में मेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया जाएगा। दोनों चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ जो कोविड वार्ड में नियुक्त हैं, उनके लिए इन होटलों में व्यवस्था की जाएगी। नियमों के तहत वार्ड में नियुक्त डॉक्टर्स को आइसोलेशन में रहना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्लासेज स्थगित
जिला प्रशासन ने लोहिया संस्थान के लिए जहां होटल हयात रीजेंसी और फेयरडेल होटल का अधिग्रहण किया है। वहीं एसजीपीजीआइ के डॉक्टर व स्टॉफ को पिकेडली और लेमन ट्री होटल में रखा जाएगा।
लखनऊ जिला प्रशासन ने हज हाउस का अधिग्रहण 14 अप्रैल तक के लिए किया है। कानपुर रोड स्थित हज हाउस को अब क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, इसमें तकरीबन 5000 बेड की सुविधा है।
यह भी पढ़ें- निरीक्षण के लिए SGPGI पहुंचे CM योगी, आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को यूपी से कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आने के बाद यूपी में इनकी संख्या बढ़कर 81 हो गयी है। हालांकि लखनऊ के लिए राहत की बात है कि लगातार नौवें दिन कोरोना वायरस का कोई भी मरीज यहां नहीं मिला है। फिलहाल लखनऊ से कोरोना वायरस के कुल आठ मामले ही सामने आए हैं।