कैबिनेट बैठक के दौरान लोकभवन में सचिवालय कर्मचारियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

लोकभवन
प्रदर्शन करते कर्मचारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सचिवालय सेवा के कर्मचारी के साथ सीओ कैसरबाग की अभद्रता के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया है। आज लोकभवन में सीएम योगी की अध्‍यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक के दौरान सचिवालय सेवा के कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का प्रदर्शन देख मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह का कार्यभार संभाल रहे अवनीश कुमार अवस्थी को तलब किया।

सचिवालय सेवा संघ का आरोप है कि कल रूटीन चेकिंग के दौरान समीक्षा अधिकारी मनोज प्रजापति के साथ सीओ कैसरबाग व अन्‍य दरोगाओं ने काफी मारपीट की। आज कैबिनेट बैठक के दौरान धरना देने वाले कर्मचारी कानून एवं विधि मंत्री ब्रजेश पाठक से वार्ता के बाद धरना समाप्त करने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन कर्मचारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर दोबारा लोकभवन में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

कर्मचारियों में पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला। इनकी प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के साथ वार्ता भी चली। प्रमुख सचिव गृह ने कहा है कि 24 घण्टे में शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले नाराज सचिवालय कर्मचारियों को मंत्री बृजेश पाठक के प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी मनाने पहुंचे।