लखनऊ कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर DM ने अधिकारियों से कहा, सुधारें सिस्टम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी के जिलाधिकारी विशाक जी और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मंगलवार को लखनऊ स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करने लालबाग स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे। मौके पर उन्होंने सेंटर पर मौजूद लोगों से वहां होने वाली हर छोटी बड़ी गतिविधि की जानकारी लेते हुए घर-घर कचरा संग्रहण की गाड़ियों की लाइव मॉनिटरिंग भी की। इसके साथ ही लखनऊ में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर अफसरों को सिस्टम में सुधार समेत जरूरी निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के साथ कंट्रोल कमांड सेंटर में आम लोगों की ओर से मिलने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर लखनऊ स्वच्छता अभियान के परियोजना प्रमुख अनुपम मिश्रा ने लखनऊ जिलाधिकारी को सेंटर की हर कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- निरीक्षण में सुरेश खन्‍ना को मिली लखनऊ की सड़कों पर गंदगी, कटेगा जोनल अफसर-कर्मी का वेतन

वहीं डीएम ने कुछ अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी कर कहा कि इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य शहर की स्वच्छता को और भी अधिक प्रभावी बनाने के साथ साथ पारदर्शी बनाना है। साथ ही कहा कि इस मॉनिटरिंग प्रणाली से न केवल शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान की गति में सुधार होगा, बल्कि पूरे शहरवासियों की ओर से आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान भी सुनिश्चित होगा।

यह भी पढ़ें- जलभराव की समस्‍या से निपटने के लिए कमिश्‍नर ने औचक निरीक्षण कर परखी नालों की सफाई व्यवस्था