आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को चार थाना क्षेत्रों में सोमवार यानी 20 जुलाई से टोटल लॉकडाउन जारी करने की घोषणा कर दी है। ये लॉकडाउन 24 जुलाई तक लागू रहेगा। कोरोना के ज्यादा मरीज वाले क्षेत्र गाजीपुर, इंदिरानगर, सरोजनी नगर और आशियाना थाना क्षेत्र में लॉकडाउन लागू होगा।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब शनिवार-रविवार रहेगा UP में टोटल लॉकडाउन
डीएम ने सरोजनीनगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना थाना क्षेत्र को वृहद कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है। इन चार थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सोमवार सुबह पांच बजे से 24 जुलाई रात्रि दस बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इन वृहद कन्टेनमेन्ट जोन में स्थित सभी बाजार, गल्ला, मंडी, व्ययसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि इन चारों थाना क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। सब्जी, दवा और फल की दुकानें भी खुली रहेंगी।
ये सेवाएं रहेंगी जारी
इसके अलावा सब्जी के सचल दलों को छूट होगी, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का ध्यान रखना होगा।
वहीं रेल सेवाएं, विमान सेवाएं और परिवहन निगम की बसें संचालित होंगी।
हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
हाईवे पर पेट्रोल पंप और ढाबे भी खुलेंगे।
वृहद कंटेनमेंट जोन में धार्मिक स्थलों को भी छूट दी गई है लेकिन उन्हें भी जरुरी बातों का रखना होगा।
यह भी पढ़ें- सपा नेता व पूर्व मंत्री की KGMU में कोरोना से मौत
बता दें कि लखनऊ में लागातार इन क्षेत्रों में कोविड 19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही। जिसपर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने ये फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में अतिरिक्त लॉकडाउन के लिए जिलाधिकारी को अधिकार दे रखा है।