आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सहित पीड़ित छात्रा और उसके तीन साथियों को बुधवार को लखनऊ लाया गया। जहां लखनऊ स्थित महानगर विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आवाज के नमूने लिए गए, जिनका वायरल हुए वीडियो से मिलान करवाया जाएगा।
सीजेएम कोर्ट की अनुमति के बाद विशेष जांच दल (एसआइटी) ने यह कदम उठाया है। जांच के दौरान प्रयोगशाला के अधिकारी, एसआइटी टीम के सभी सदस्य, शाहजहांपुर जेल के सुरक्षाकर्मी और लखनऊ पुलिस के उपनिरीक्षक जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
आज सुबह करीब छह बजे एसआइटी पहले छात्रा को लखनऊ फोरेंसिक लैब ले जाने के लिए शाहजहांपुर जेल से निकली। इसके करीब तीन घंटे बाद यानी नौ बजे चिन्मयानंद को कड़ी सुरक्षा में जेल गेट के अंदर से ही गाड़ी में बैठाकर एसआइटी लखनऊ लेकर चली गई। जेल प्रशासन के मुताबिक करीब 11 बजे के बाद छात्रा के तीनों साथी सचिन, संजय और विक्रम को लखनऊ भेजा गया।
यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चिन्मयानंद, छात्रा व तीन अन्य आरोपियों को अलग-अलग समय पर जेल से लखनऊ के लिए भेजा गया। आवाज का सैंपल लेने के लिए पांचों आरोपितों को लखनऊ स्थित लैब ले जाने के लिए सीजेएम कोर्ट की अनुमति का पत्र चार अक्टूबर जेल प्रशासन तक पहुंच गया था।