लखनऊ में कमिश्‍नर रंजन कुमार ने किया रोजगार मेले का उद्धाटन,  3,429 अभ्‍यर्थियों का हुआ चयन

रोजगार मेले
कार्यक्रम को संबोधित करते मंडलायुक्त रंजन कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सोमवार को अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यूपी व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र लखनऊ की तरफ से विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं के अभ्‍यर्थियों के लिए आयोजित इस मेले का उद्धाटन लखनऊ मंडल के कमिश्‍नर रंजन कुमार ने किया।

रोजगार मेले के लिए आए आवेदन के अनुसार शैक्षिक योग्‍यताओं के आधार पर प्रदेश व देश की 27 अलग-अलग कं‍पनियों ने कुल 3,429 अभ्‍यर्थियों का चयन करते हुए उन्‍हें रोजगार का अवसर प्रदान किया।

मेले का उद्घाटन कर रंजन कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेलों के आयोजन के विशेष निर्देश दिये गये है जिसके तहत मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कमिश्‍नर ने चयनित अभ्‍यर्थियों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हुए संयुक्‍त निदेशक एससी तिवारी, नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी एवं प्लेसमेंट प्रभारी एमए खान की रोजगार मेला आयोजित करने के लिए प्रशंसा की।

एमए खान ने बताया कि कुल 3458 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेंट अनुभाग को मिले थे, इसके अलावा 2350 ऑफलाइन बिना आवेदन किये प्रतिभाग किये। इस प्रकार कुल 5808 अभ्यर्थियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से कंपनियों ने 3429 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

इस मौके पर मान पाल सिंह, अपर निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, शिव राम कृष्णा प्रधानाचार्य, ओपी सिंह प्रधानाचार्य, एसपी सिंह प्रधानाचार्य एवं सतनाम सिंह प्रधानाचार्य ने भी सफलतापूर्वक रोजगार मेला आयोजन के लिए संयुक्‍त निदेशक, नोडल प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेंट प्रभारी को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े- भयावह आंकड़े जारी कर कांग्रेस ने साढ़े नौ लाख छात्र, बेरोजगार, किसान, मजदूर व महिलाओं की आत्‍महत्‍या के लिए मोदी सरकार को बताया जिम्‍मेदार

एससी तिवारी ने कहा कि प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी एवं प्‍लेसमेंट प्रभारी एमए खान द्वारा रोजगार मेले में बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा ये भी कहा की जो बच्चे इस रोजगार में चयन से वंचित रह जा रहे हो वो निराश ना हो, उन्‍हें भविष्‍य में और बेहतर मौके मिलेंगे।

आरएन त्रिपाठी ने मण्डलायुक्‍त का परिसर में आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अपने संबोधन में विशेष रुप से आइएएस हरिकेश चौरसिया के सानिध्य में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना को सफल बनाने के लिए निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़े- लखीमपुर कांड: मृतक के परिजनों को 45-45 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देगी सरकार, रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी जांच