आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल के कुछ दिनों से लगातार राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। शनिवार को एक बार फिर लखनऊ में 1117 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि बीते 24 घंटों में दस लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। लखनऊ में लगातार हजार से अधिक नए मामले आने को लेकर शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है।
टीम इलेवन की मीटिंग में आज मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लखनऊ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, यहां अतिरिक्त टीमें लगायीं जाएं। साथ ही लखनऊ के सभी कोविड चिकित्सालयों को सक्रिय रखते हुए केजीएमयू, एसजीपीजीआइ तथा राम मनोहर लोहिया अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाय तथा इनकी क्षमता में वृद्धि की जाय।
इसके अलावा लखनऊ के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं चुस्त-चुस्त एवं मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। अस्पतालों में क्षमता के अनुरूप मैन पॉवर भी बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिलें हजार से अधिक नए संक्रमित, 18 की मौत, UP में कुल मरीजों की संख्या हुई दो लाख 60 हजार, 3,843 की गयी जान
साथ ही सीएम ने लखनऊ समेत यूपी के सभी जिलों में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इस काम में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें भी लगाई जाएं। कोविड-19 के नियंत्रण में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कामों में भी तेजी लाने के अफसरों को आज निर्देश दिये हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए आज कहा है कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए। साथ ही चिकित्सालयों में ऑक्सिजन का 48 घण्टे का बैकअप अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए।
38 हजार से ज्यादा लोग हो चुके संक्रमित
यहां बताते चलें कि लखनऊ में अब तक कोरोना की चपेट में 38 हजार तीन सौ 36 लोग चपेट में आ चुकें हैं। यह संख्या यूपी के अन्य सभी जिलों से काफी ज्यादा। इनमें से 28 हजार तीन सौ एक मरीज ठीक हो चुके, जबकि पांच सौ छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं नौ हजार पांच सौ 29 सक्रिय संक्रमितों का संभावित उपचार व देखभाल की जा रही है।
कोरोना के 6,846 नये मामलों की पुष्टि, 68 की मौत
वहीं आज लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ समेत यूपी के सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नये मामलों की पुष्टि हुई है और 68 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है।
2,33,527 संक्रमित हुए ठीक, अब तक 4,349 की गयी जान
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 67,955 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 6085 लोग उपचारित हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 2,33,527 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं और चार हजार तीन सौ 49 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।