आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार इसकी चपेट में आए लोग अपनी जान गवा रहे हैं। शनिवार को लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक समेत सात मरीजों की कोरोना से जान चली गई है। जिसे लेकर यूपी में पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1520 नये मामले आये हैं।
बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. एमजे असलम एरा मेडिकल कॉलेज में कई दिनों से भर्ती थे, शनिवार को कोरोना के कारण उनकी मौत हो गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमएम फरीदी ने उनकी मौत की पुष्टि की। डॉ. असलम का कई दिनों से आइसीयू में इलाज चल रहा था। वायरस ने उनके फेफड़े समेत कई अंगों को जकड़ लिया। लिहाजा, डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। तमाम चिकित्सकों ने उनकी मौत पर संवेदना जताई।
यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही की कोरोना से मौत
इससे पहले पूर्व निदेशक डॉ. राम स्वरूप का भी कोरोना से निधन हो चुका है। डफरिन में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ की भी कोरोना में जान जा चुकी है। शहर के आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों की वायरस जान ले चुका है। इसके अलावा 24 घंटों में कुल सात मरीजों की सांस कोरोना से थमीं।
वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1520 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 20,091 कोरोना के एक्टिव मामले में से 9,253 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2107 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1761 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,35,985 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।