आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में प्रदर्शन कर कहा, मोदी सरकार ने किया महाघोटाला

मोदी सरकार का महाघोटाला
प्रदर्शनकारियों को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को मोदी सरकार पर महा घोटाले का आरोप लगा राजधानी लखनऊ में प्रर्दशन किया। साथ ही मांग उठाई है कि घोटालों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

आप जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज जीपीओ गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वाहनों में भरकर ईको गार्डेन पहुंचाया।

करोड़ों रुपए का घोटाले की योजना…

प्रदर्शन कर रहे जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने मीडिया से कहा कि कैग की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि द्बारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बनाना था, लेकिन इन्होंने 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनाया गया। इसी तरह भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसमें एक किलोमीटर की सड़क 15 करोड़ रुपए में बननी थी, लेकिन सरकार के कारिंदों ने उसे बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए कर दिया। यानी 75000 किलोमीटर की सड़क में सीधे-सीधे 7.5 लाख करोड़ रुपए का घोटाले की योजना बनाई है।

तीन फोन नंबर पर चल रही दस लाख लोगों की आयुष्मान

वहीं सीएजी की रिपोर्ट में अयोध्या के अंदर डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में करीब 19 करोड़ 73 लाख और इसी तरह तीन फोन नंबर पर दस लाख लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है। मध्य प्रदेश में उन 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत हैं, जो इस दुनिया में हैं ही नहीं। मध्य प्रदेश में आठ हजार लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं।

मृतकों का इलाज कर करोड़ों का घोटाला

आप नेता के अनुसार वहीं हरियाणा में एक समय में 4121 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। मां का इलाज अलग अस्पताल में चल रहा है और बच्चे का इलाज अलग अस्पताल में। इस तरह आयुष्मान योजना में मृतकों तक का इलाज कर करोड़ों का घोटाला किया गया है।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह का योगी सरकार को चैलेंज, 12 सौ में खरीद कर दिखाए छात्र का दो ड्रेस-बैग, जूता व स्वेटर

प्रदर्शन में नीरा सक्सेना, राजेश पांडे, अनूप पाल, इरम रिजवी, वंशराज दुबे, ललित वाल्मीकि, रेखा चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र, प्रकाश वर्मा, मुन्ना खान, शहंशाह आलम, ज्ञान सिंह, पीके बाजपेई, मुकेश शुक्ला सहित कई नेता-कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने घोषित की यूपी व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी, मथुरा सेठ व एसके जायसवाल समेत इन नेताओं को मिली जिम्‍मेदारी