आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम अचानक से मौसम में बदलाव हो गया। आंधी चलने के कारण अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना स्टेडियम) स्टेडियम में लगा भारी-भरकम होर्डिंग गिर गयी। ये होर्डिंग स्टेडियम के ठीक सामने सड़क पर लोहे के एंगल पर खतरनाक ढंग से लगी थी। होर्डिंग के नीचे कई कार, बाइकसवार और राहगीर दब गए। घटना से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में जहां होर्डिंग गिरी वहां कानपुर की एक गाड़ी खड़ी थी, जिसका नंबर यूपी-78 सीआर-2613 है। गाड़ी के अंदर ही तीनों लोग बैठे हुए थे, जो कि फंस गए। बोर्ड के नीचे दबे लोग चीख-पुकार कर रहे थे। वहीं सूचना पाकर गोमतीनगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी पुलीस समेत कई अधिकारी और गोमतीनगर फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची।
जेसीबी और क्रेन लगाकर बोर्ड में लगे लोहे के एंगल और मलबा हटाकर लोगों को निकाला गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कानपुर निवासी प्रीति और उसकी बेटी ऐंजल की हादसे में मौत हो गई है, जबकि उनका ड्राइवर घायल है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज आंधी-बारिश ने ढाया कहर, दीवार गिरने से मासूम की मौत, अलग-अलग घटनाओं में कई घायल
इस संबंध में डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आंधी के चलते एक बोर्ड गिरने की सूचना मिली। इकाना स्टेडियम का एक बोर्ड एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया। गाड़ी के अंदर तीन लोगों थे, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
कमिश्नर ने लिखा था लेटर सोता रहा एलडीए-नगर निगम
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने एलडीए वीसी, नगर आयुक्त, चीफ इंजीनीयर पीडब्लूडी समेत कई अन्य विभागों को सभी अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई और आवश्यक मरम्मत व बदलवाने को लेकर पत्र लिखा था। ताकि आंधी-तूफान के कारण जनहानी से बचा जा सके, लेकिन एलडीए व नगर निगम के अधिकारी सोते रहे औ आज दो दिन बाद आंधी चलने से ही इकाना में खतरनाक ढंग से लगी होर्डिंग ने दो बेकसूरों की जान ले ली। इससे कुछ दिन पहले भी एक मकान पर अवैध ढंग से लगी होर्डिंग के गिरने से पड़ोसी का घर क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अधिकारी फिर भी नहीं जागे थे। अब आज की जानलेवा लापरवाही सामने आने के बाद विभागों के अधिकारी लापरवाह अधिकारी अपनी गर्दन बचाने की जुगत में लग गए हैं।