आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार से शुरू होने वाले सरकारी कार्यालयों के काम से ठीक एक दिन पहले बड़ी संख्या में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित के नए पॉजिटिव मिलें हैं। रविवार को लखनऊ समेत यूपी के 14 जिलों में कोरोना वायारस के 125 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
इन 14 जनपदों में मऊ ऐसा जिला हैं जो अब तक कोरोना वायरस से अछूता था। आज यहां भी एक संक्रमित के मिलते ही इसका नाम उत्तर प्रदेश के ऐसे 50 वें जिले के रुप में दर्ज हो गया है, जहां कोरोना वायरस के संक्रमित पाए जा चुकें हैं।
साथ ही आज जहां उत्तर प्रदेश में अब तक मिलें कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार का आंकड़ा पार करते हुए 11 सौ हो गयी है। वहीं यूपी के ही तीन अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस के तीन मरीजों की जान जाने से अब अकेले यूपी में ही इनका आंकड़ा रविवार को 14 से बढ़कर 17 हो गया।
रविवार की रात उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज एक बार फिर आगरा में कोरोना का कहर देखने को मिला है। अकेले आगरा में ही आज 43 नए संक्रमितों के मिलने के चलते इनकी संख्या 240 तक पहुंच गयी है। इसके साथ ही आज आगरा में कोराना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है। आगरा में कोरोना के चलते यह छठीं मौत है।
इसके अलावा आज मेरठ में एक संक्रमित की जान जानें से यहां का आंकड़ा तीन हो गया है। मौत की संख्या के मामले में आगरा के बाद मेरठ दूसरे नंबर पर है, जबकि आज फिरोजाबाद में कोविड-19 ने पहली जान ली है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-2 में मकैनिक, कारपेंटर व अन्य को छूट, नॉनवेज भी मिलेगा, गाइडलाइन जारी, जानें कितना पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर
दूसरी ओर लखनऊ वालों के लिए कुछ राहत की बात यह रहीं कि आज सूबे की राजधानी से मात्र दो नए संक्रमित सामने आएं हैं, जबकि इसके ठीक एक दिन पहले शनिवार को यहां 56 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया था।
इन जिलों में हुईं मौत
आज तीन मरीजों की मौत के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 17 हो गया है। इनमें से सबसे ज्यादा छह आगरा, तीन मेरठ, दो मुरादाबाद के अलावा लखनऊ, कानपुर शहर, वाराणसी, बुलंदशहर, बस्ती और फिरोजाबाद के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- #Lockdown2: योगी सरकार का अहम फैसला, जरूरी सावधानियों के साथ 20 अप्रैल से खुलेंगें सरकारी विभाग
आज यहां मिलें नए संक्रमित
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आगरा में 43 व लखनऊ में दो नए संक्रमितों के अलावा रविवार को गाजियाबाद में 11, मुरादाबाद में 18, मेरठ में चार, बस्ती में तीन, फिरोजाबाद में दस, सहारनपुर में 19, बदायूं में तीन, रामपुर में आठ के अलावा कासगंज, आजमगढ़, संतकबीरनगर व मऊ में एक-एक नए संक्रमित की पुष्टि हुई है।
अब तक 127 संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज-
अब तक यूपी में पाए कुल 11 सौ संक्रमितों में जहां 17 की मौत हुई है। वहीं 127 संक्रमित मौत से जंग जीतकर अस्पतालों से छुट्टी भी पा चुके हैं। डिस्चार्ज होने वालों में आगरा के 18, लखनऊ के नौ, गाजियाबाद के दस, नोएडा के 38, लखीमपुर खीरी के चार, कानपुर शहर के एक, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद के एक, वाराणसी के दो, शामली के दो, जौनपुर के एक, मेरठ के 15, बरेली के छह, बुलंदशहर के दो, प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर के एक, महाराजगंज के छह, हाथरस के चार व बाराबंकी और प्रयागराज के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में दिव्यांग की दरिंदगी: घर के बाहर बैठी महिला पर गोली बरसाकर मार डाला, लोग लगाते रहें छोड़ने की गुहार, वीडियो वायरल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक यूपी के 50 जिलों में संक्रमितों की कुल संख्या इस प्रकार थीं-
आगरा में सबसे ज्यादा 240,
लखनऊ में 165,
नोएडा में 95,
मेरठ में 74,
सहारनपुर में 72,
मुरादाबाद में 57,
फिरोजाबाद में 48,
गाजियाबाद में 41,
यह भी पढ़ें- PM मोदी का बड़ा ऐलान, “तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, देशवासियों से सात बातों का ध्यान रखने को कहा”
कानपुर शहर में 30,
शामली में 26,
बिजनौर में 22,
बस्ती में 19,
सीतापुर में 17,
हापुड़ में 16,
बागपत-बुलंदशहर में 15-15,
वाराणसी व रामपुर में 14-14,
बदायू में आठ,
अमरोहा में दस,
संभल व आजमगढ़ में सात-सात,
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बदली गाइडलाइन, मोबाइल-फ्रिज समेत ये चीजें नहीं बेच सकेंगीं ई-कॉमर्स कंपनियां
औरैया, बरेली, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,
कन्नौज, मथुरा, जौनपुर, गाजीपुर व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच,
मैनपुरी, लखीमपुर खीरी व हाथरस में चार-चार,
इटावा, कासगंज व मिर्जापुर में तीन-तीन,
पीलीभीत, बांदा, हरदोई, रायबरेली व कौशांबी में दो-दो,
जबकि मऊ, गोंडा, उन्नाव, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज व भदोही में अब तक एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आएं हैं।