आरयू वेब टीम। बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर एक बार फिर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उसके बाद नई सरकार के लिए टाइम भी दे दिया गया है। जदयू-भाजपा की नई सरकार में एनडीए के मौजूदा घटक दल ‘हम’ के शामिल होने के आसार हैं। वहीं, अपने इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम बता देते हैं कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको भी समाप्त करने का हमने काम कर दिया।
नीतीश कुमार ने कहा कि चारों तरफ से हमें यह राय मिल रही थी कि हमारे उनके (राजद) के साथ रहना हमारे लिए उचित नहीं है। तो सब लोगों की बात सुन लिए इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया। राजद के साथ रहकर हमें ठीक नहीं लग रहा था। आज जो हमारे साथ पहले थे उनके साथ जाएंगे और काम करेंगे। राजद का जो रवैया था वह ठीक नहीं था। इसलिए यह सब करना पड़ा और हमने जो विपक्षी गठबंधन बनाया था वह भी सही से काम नहीं कर रहा था इसलिए यह करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने कहा, बिहार में आज हो सकता है बड़ा सियासी बदलाव
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, सभी की बात सुनी, इसके बाद पार्टी के सभी लोगों की राय हुई कि सरकार समाप्त कर देनी चाहिए।’ महागठबंधन को छोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि स्थिति इधर ठीक नहीं लग रही है। दूसरे तरफ से जो काम को लेकर दावा किया जा रहा था वह हमारी पार्टी के लोगों को खराब लग रहा है।
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का पलटवार, मर जाना कबूल पर भाजपा के साथ जाना नहीं
नीतीश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा डेढ़ साल से हम पूरा नए गठबंधन में थे, लेकिन जिस तरह से हम लोगों को बेइज्जत किया जा रहा था उसके बाद यह निर्णय लिया गया है। एनडीए के पुराने साथियों के साथ फैसला कर आगे निर्णय लिया जाएगा गठबंधन में हम लगातार काम कर ही रहे थे मैंने कभी कुछ नहीं बोला।