आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया गठबंधन’ को झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमारा प्रस्ताव ठुकरा दिया, इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। हमने जो प्रस्ताव दिए थे, उन्होंने सभी ठुकरा दिए। मेरा प्रस्ताव नहीं माना, इसलिए अब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।’ ममता ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही, लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “कांग्रेस के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे।
यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद लग रही अटकलों पर सीएम नीतीश ने लगाया ब्रेक, “मैं किसी से नाराज नहीं”
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को 28 विपक्षी पार्टियां इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक मंच पर आई थीं। विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पटखनी देने, चुनावी चुनौती देने का दम भर रहा था, लेकिन अब ममता ने बंगाल में विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है।



















