एक परिवार की तरह BJP से लड़ेगा INDIA, विपक्ष के एक-एक दल करेंगे मुकाबला, बैठक से पहले ममता बनर्जी का खुलासा

ममता बनर्जी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस समेत प्रमुख विपक्षी दल लगातार आवाज उठा रहें हैं। पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुलासा किया है कि बीजेपी से एक परिवार की तरह INDIA (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायन्स) लड़ेगा। विपक्ष का एक-एक दल भाजपा से मुकाबला करेगा।

ममता आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास के बाहर मीडिया से बात कर रहीं थीं। उन्‍होंने कहा कि “मैं यह नहीं कह सकती कि कल की बैठक में क्या होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि हम सभी एक परिवार की तरह, एक-एक करके भाजपा से लड़ने के लिए यहां हैं।”

लालू जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के प्रति हमदर्दी व सम्‍मान जताते हुए ममता ने कहा कि “लालू जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। लालू जी को जेल भेज दिया गया और उन्‍हें काफी समय अस्पताल में बिताना पड़ा।”

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने भारत, इंडिया व हिंदुस्तान का मतलब बताया मोहब्बत

इस दौरान उन्होंने राजद प्रमुख से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी साझा दिया। बनर्जी ने कहा, “एक बार, जब लालू जी और मैं दोनों सांसद थे, वह संसद के पटल पर कह रहे थे कि सभी सब्जियों, आलू, प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। मैंने उठकर पूछा कि रबड़ी (एक मिठाई) की कीमत के बारे में क्या कहना है?”

ममता ने कहा कि दिग्गज नेता की पत्नी के नाम पर उनका तंज हंसी की गूंज पैदा कर रहा। “लालू जी ने जवाब दिया, राबड़ी सबसे कीमती है,” उन्होंने राजद सुप्रीमो की बुद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा, जो उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।

यह भी पढ़ें- कार्यकर्ता सम्‍मेलन में पहुंचे शिवपाल का बीजेपी पर निशाना, INDIA पूरे देश में बहुत मजबूत, जिससे घबराई है भाजपा

ममता ने कहा कि वह लालू प्रसाद यादव से मिलकर खुश हैं। वह बीजेपी से मुकाबला करने के लिए काफी मजबूत दिख रहे हैं। ममता के साथ उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी और पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम भी थे।