आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम ने अपना रुख बदला और सुबह के समय हल्की बदली के बाद ज्यादातर जिलों में धूप निकली। मौसम विभाग ने फिलहाल तीन दिन बारिश से इनकार किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पीछे से मजबूत बने सिस्टम के कारण मानसून प्रभावित होकर आगे निकल गया। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह बदली के बाद धूप निकल आई।
मौसम विभाग का अलर्ट है कि, सात जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ की सुबह सात बजे तो धूप निकल आई पर थोड़ी ही देर में आसमान में बादल छा गए। मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है। अब पांच जुलाई से एक बार फिर बादल बरसने की संभावना है। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश में जुलाई माह में 15 से 20 दिन तक औसतन बारिश की उम्मीद है। और 157 एमएम की एवरेज बारिश जुलाई माह में रहेगी। जुलाई के महीने में मौसम का तापमान 29 डिग्री से अधिकतम 37 डिग्री के बीच रहेगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, 30 जून तक ऐसे ही मिलेगी राहत
मौसम विभाग निदेशक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि, फिलहाल अब अगले तीन दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं पर इस दौरान बदली और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा और यूपी के पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना रहेगी। तीन दिन के बाद बारिश होने की संभावना पूर्वी यूपी और पश्चिमांचल क्षेत्रों में बनेगी। बीच-बीच में बादल आएंगे और जाएंगे। धूप की आवाजाही के बीच यूपी में उमस बढ़ेगी और फिर हल्की बूंदाबांदी से उमस बढ़ेगी, हालांकि तीन दिन बाद फिर से बारिश होने की संभावना बनेगी।