आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनता को शुभकामना देने के साथ ही मोदी सरकार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है। मायावती ने सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप भी लगाया है।
बसपा सुप्रीमो ने रविवार को जारी एक बयान में दीप पर्व के उपलक्ष्य में देशवासियों को दीपावली की बधाई देने के साथ ही कहा है कि परिवार की खुशी में जीवन की शांति निहित है और ऐसे में सर्व समाज के अपने गरीब तथा जरूरतमंद पड़ोसी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को न भुलाया जाए तो बेहतर है।
यह भी पढ़े- तुगलकाबाद में हुई हिंसा पर भीम आर्मी पर भड़कीं मायावती, BSP को बताया अनुशासित पार्टी
इस दौरान मायावती ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए ही उनपर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बसपा बार-बार आगाह करती रही है कि देश में जो भी विकास हो रहा है और उसका डंका पीटकर उसका राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है, उससे गरीबों का भला नहीं होने वाला है। अमीर लोग और धन्नासेठ बनते जा रहे हैं। इसकी असली वजह यह है कि सरकारें लोगों की सुन नहीं रही हैं।
यह भी पढ़े- बाढ़ राहत के प्रति केंद्र व राज्य सरकार है उदासीन, तत्काल ध्यान देने की जरूरत: मायावती
अपने बयान में मायावती ने मीडिया से ये भी कहा कि देश और दुनिया में जो अशांति, विरोध तथा आंदोलन हो रहे हैं उसकी खास वजह है कि सरकार जनता की समस्या की परवाह नहीं कर रही है। इसके प्रति संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने भी आगाह किया है। भारत सरकार भी इस पर तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के साथ-साथ नई प्रौद्योगिकी के बेधड़क इस्तेमाल से समाज में असमानता लगातार बढ़ रही है।