आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता तनावपूर्ण जीवन जीने को मजबूर है। इसके बावजूद केंद्र सरकार नफरती भाषणों के माध्यम से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है।
मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी परेशान है। देश और प्रदेश की जनता तनावपूर्ण जीवन जीने को मजबूर है। उसके बावजूद केंद्र की सरकार बजाय धर्मान्तरण, नामान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अति-दुःखद है।
यह भी पढ़ें- UP में बसपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने विश्वनाथ पाल को बताया BSP का पुराना वफादार कार्यकर्ता
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुग़ल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहां के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलन्त समस्यायें दूर हो जाएंगी। वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।
बता दें कि बता दें कि बीती 28 जनवरी को केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया। अब इसे ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं।