आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में जनता को बहकाने, भटकाने व जाति धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले नेताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आड़े हाथ लिया है। मायावती ने बिना किसी का नाम लेते हुए अपने विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए आज कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजागारी व गरीबी ज्वलंत मुद्दे हावी होने के चलते विरोधी पार्टियों की सही से दाल नहीं गल रही है।
यह भी पढ़ें- BSP ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पहले पर मायावती तो तीसरे पर सतीश चंद्र को जगह, आकाश का नाम नहीं शामिल, देखें पूरी सूची
यूपी की पूर्व सीएम ने शुक्रवार को इस बारे में ट्विट कर कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु जैसे ज्वलंत मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी होने से विरोधी पार्टियों की दाल यहां सही से गल नहीं पा रही है।
…थोड़े अच्छे दिन लाए जा सकें
मायावती ने इसे शुभ संकेत मानते हुए अपने अगले ट्विट में कहा है कि, जबकि बीएसपी इन्हीं आम जनहित व कल्याण के खास मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही, ताकि सही नीयत व नीति से काम करके यूपी में साल 2007 से 2012 की तरह विशेषकर अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजगार की उचित व्यवस्था कर लोगों के थोड़े अच्छे दिन लाए जा सकें, जिस पर ही लोगों को भरोसा है।