आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि झूठे आश्वासनों के बल पर चुनाव जीतने के बाद अब उसी छलावे के आधार पर सरकार चलाने के फरेब से प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा।
उन्होंने कहा अमित शाह सामान्य स्तर से भी नीचे के कार्याकलापों को योगी सरकार उपलब्धियां बता रहे है, जबकि प्रदेश की जनता न सिर्फ आतंकित है, बल्कि इनके हरकतों से आशंकित भी है। योगी सरकार में लगातार संगीन अपराधों की बाढ़ आई हुई है। आज भी इलाहाबाद में एक प्राधानार्चा पर हुआ जानलेवा हमला इस बात का प्रमाण है। बीजेपी काननू के राज का दावा करती आ रही है, तो क्या यह है उसके कानून के राज की असलियत।
यह भी पढ़ें- सत्ता की हवस में बदली बीजेपी की भूख, तीनों MLC को करना चाहिए था सामना: मायावती
जनता को नहीं मिल रहा भाजपा सरकार का लाभ
मायावती ने अपने जारी बयान में आगे कहा कि केन्द्र के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार होने का फायदा यूपी की जनता को नहीं मिल पा रहा है। बल्कि इसके विपरीत शिक्षा के अधिकार व रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजनाओं आदि पर केन्द्रीय सहायता घटा दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं जनहित व जनकल्याण की योजनाओं के सम्बन्ध में योगी सरकार का योग्दान अब तक लगभग जीरो ही रहा है।
यह भी पढ़ें- पांच ब्राह्मणों की हत्या को मायावती ने बताया योगी सरकार का ‘जंगलराज’
हवाई बातों से नहीं होने वाला भला
मायावती ने कहा कि बीजेपी द्वारा लोगों को वरगलाने के साथ ही आंख में धूल झोंकने की आदत बन गयी है और यही कारण है कि वास्तविक काम करके जनता को तत्काल राहत व लाभ देने की बजाए सिर्फ केन्द्र सरकार यूपी सरकार के साथ खड़ी है, यूपी में कानून का राज होगा, सरकार कानून-व्यवस्था पर काम कर रही है, यूपी को सुधारने में समय लगेगा व अगले 10 वर्षों में किसानों की आय दोगुनी करेंगे, आदि टालने वाली भाषणबाजी कर रहें हैं। भाजपा नेताओं की इन हवाई बातों से जनता का भला नहीं हो रहा है और ना ही आगे कुछ भला होने की संभावना हैं।
यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्प