MCD चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, सात दिसंबर को आएंगे नतीजे

दिल्ली नगर निगम चुनाव

आरयू वेब टीम। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर की शाम 5.30 बजे खत्म हो गया है। दिल्ली नगर निगम की 250 वार्ड सीटों पर बड़ी संख्या में मतदान हुआ है। जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान हुआ था। खास बात रही की मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

मतदान करने के लिए मतदाता काफी उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचते दिखे। चुनाव आयोग ने बूथों पर सुरक्षा के चाक-चौबंध बंदोबस्त किए थे। माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली नगर निगम के चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच अहम लड़ाई देखने को मिली है।

इस बार चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। दिल्ली के कई इलाकों में पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी दिखी। यहां मतदाता अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। इस चुनाव के दौरान 1.45 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम मशीन में बंद किया। बता दें कि दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।

यह भी पढ़ें- MCD चुनाव के लिए दस गारंटी जारी कर केजरीवाल ने कहा, हम पूरे करेंगे ये वादे

बता दें कि परिसीमन के बाद उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को एकीकृत नगर निगम बना दिया गया है। तीन निगमों में यहां 272 वार्ड थे मगर अब 250 वार्डों पर मतदान हुआ है। एकीकृत नगर निगम इस वर्ष मई महीने से की गई है। एकीकृत नगर निगम का ये पहला चुनाव रहा, जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- #MCDElections2022: परिवार के साथ मतदान कर बोले केजरीवाल, कट्टर ईमानदार व शरीफ उम्‍मीदवारों को दें वोट