RLD सुप्रीमो ने Video Tweet कर चुनाव आयोग से कहा, तथ्‍यों की पुष्टि कर भाजपा को दें कड़ा दंड

राष्ट्रीय लोकदल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने खतौली विधान सभा उप चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद उसके दफ्तर के दरवाजे बंद करा दिए लेकिन भाजपा कार्यालय में शटर बंदकर देर रात तक काम होता रहा।

आरएलडी सुप्रीमो ने ट्वीट कर रविवार को कहा है कि “प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के तहत खतौली में राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय बंद कराया लेकिन सामने भाजपा का कार्यालय है जहां देर रात तक शटर बंद करके काम चल रहा है!” चौधरी ने अपने दावे के समर्थन में दो मिनट 27 सेकंड का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा “बेहद गंभीर आरोप हैं, इस वीडियो में मेरे तथ्य हैं। पुष्टि कर चुनाव आयोग कड़ा दंड दे!”

इससे पहले शनिवार को भी चौधरी ने एक ट्वीट कर भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उन्होंने एक वीडियो टैग करते हुए लिखा था, “चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पांच बजे के बाद खतौली में जंधेडी गांव में प्रचार कर रहे हैं! चुनाव आयोग संज्ञान ले और प्रशासन कानूनी कार्रवाई करे! क्या ऐसे निष्पक्ष चुनाव होंगे??” खतौली विधान सभा सीट के उपचुनाव के तहत सोमवार को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- जनसभा में जयंत चौधरी ने कहा, जनता सब समझ रही, बड़बोलेपन से नहीं चलेगा काम

यह सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को वर्ष 2013 की मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के चलते उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है। भाजपा ने इस पर सैनी की पत्नी राजकुमारी को उम्मीदवार बनाया है जबकि राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की तरफ से मदन भैया चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी का आरोप, चुनाव प्रचार थमने के बाद भी EC के नियमों की धज्जी उड़ा जारी रही BJP