आरयू ब्यूरो,
नई दिल्ली। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज 17 दलों वाले विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत विभिन्न दलों के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। हालांकि नामांकन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत लालू यादव का नहीं पहुंचना चर्चा का केंद्र बन गया।
यह भी पढ़े- विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी मीरा कुमार
नामांकन से पहले बापू को किया याद
सांसद भवन नामांकन दाखिल करने से पहले मीरा कुमार ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं दूसरी ओर इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बंटवारे की विचारधारा के खिलाफ वह ऐसे मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो देश को एकसूत्र में बांधते हैं, हमें गर्व है कि हमारी उम्मीदवार मीरा कुमार हैं।
यह भी पढ़े- मायावती का ऐलान राष्ट्रपति पद के लिए अब कोविंद को समर्थन नहीं देगी बसपा
65वें नंबर पर मीरा कुमार ने भरा नमांकन
बता दें कि मीरा कुमार से पहले एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद सहित कुल 64 नामांकन पत्र भरे जा चुके थे। मीरा कुमार ने 65वें नंबर में अपना नामांकन पत्र भरा है। सूत्रों के अनुसार 17 विपक्षी दलों में से प्रत्येक के नेता को मीरा कुमार के नाम का प्रस्ताव या अनुमोदन करने का अवसर मिलेगा। भले ही अभी तक 64 नामांकन भरे जा चुके है किन्तु वास्तविक उम्मीदवारों की संख्या 57 से कम है, क्योंकि इनमें से कुछ ने कई नामांकन पत्र भरे हैं। एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा चार पर्चे दाखिल कर सकता है।
यह भी पढ़े- नामांकन के बाद बोले कोविंद, दलगत राजनीत से ऊपर है राष्ट्रपति का पद