आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद द्वारा आए दिन की जाने वाली सीलिंग की कार्रवाई से परेशान व्यापारियों ने देश के रक्षामंत्री व सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अपना दर्द सुनाया है। व्यापारियों ने मिक्स लैंड यूज व लैंड यूज चेंज नियमावली बनवाने की मांग करते हुए सांसद से कहा कि सरकार नीति बनाकर व्यापारियों को नियमित करें। व्यापारी लैंड यूज चेंज की फीस भी जमा करने को तैयार हैं।
इसके अलावा इंदिरा नगर, पत्रकारपुरम, कपूरथला, राजाजीपुरम, आशियाना समेत लखनऊ के प्रमुख क्षेत्रों में नए सिरे से जनता की बढ़ी जनसंख्या व आवश्यकता के अनुसार पूरे लखनऊ में कॉमर्शियल एरिया बढ़ाने की मांग भी उठाई। इस पर राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर जल्द ही समाधान निकलवाने का व्यापारियों को आश्वासन दिया।
आज सांसद से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलने यूपी आदर्श व्यापार मंडल का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिलने संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल के नेतृत्व में पहुंचा था।
नगर निगम-बिजली विभाग ले रहा कॉमर्शियल टैक्स
व्यापारी नेताओं ने आज यह भी कहा कि नगर निगम व बिजली विभाग भी व्यापारियों से कॉमर्शियल दर पर टैक्स ले रहें हैं, ऐसे में सरकार को पॉलिसी बनाकर वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नीति बनानी चाहिए। जिससे कि सभी व्यापारी नियमित हो सके और व्यापारी भी लैंड यूज चेंज की फीस जमा करने को भी तैयार है। अतः नई तरह से कॉमर्शियल एरिया चिन्हित कर व लैंड यूज चेंज करते व्यापारियों को नियमित किया जाए जिससे कि जनता व व्यापारियों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें- सीलिंग नोटिस के विरोध में व्यापारियों ने सड़कों पर निकाला मार्च
लखनऊ सांसद से मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने उदाहरण देते हुए कहा कि इंदिरा नगर और राजाजीपुरम 40 साल पुराने क्षेत्र है। उस समय की आवश्यकता व वर्तमान की आवश्यकता में भारी बदलाव आ चुका है। इंदिरा नगर, राजाजीपुरम, पत्रकारपुरम समेत लखनऊ के सभी इलाकों में आबादी का घनत्व काफी बढ़ गया है। आवास विकास ने उस समय भी पर्याप्त व्यवसायिक स्थल अपने योजना में नहीं छोड़े थे और सिर्फ पांच प्रतिशत ही पूरे क्षेत्र में कॉमर्शियल गतिविधियों के लिए व्यापारियों को प्लॉट मिले थे। अब लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां पहले से अधिक हो गई हैं। व्यापारियों को शोषण व अवैध वसूली से बचाने के लिए इनपर सार्थक निर्णय लिया जाना बहुत जरूरी है।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने इस विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर जल्द ही स्थाई समाधान कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा इसके स्थाई समाधान के लिए विचार-विमर्श चल रहा और मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी पूरा मामला आ चुका है।
आभार जता किया सम्मानित
वहीं हाल ही में चल रहे आवास विकास परिषद के सीलिंग अभियान से राहत दिलाने के लिए भी व्यापारियों ने राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही पुष्पगुच्छ भेंट कर व अंगवस्त्र पहना उन्हें सम्मनित भी किया।
यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”
राजनाथ सिंह से मिलने वालों में यूपी आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,इंदिरा नगर प्रभारी कमेटी के सदस्य निखिल विश्नानी, विक्की दयालानी, हर्ष केसरी, अंकुर लखवानी, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. विजेंद्रपाल सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ. वीपी सिंह, कीर्ति चौधरी, डॉ. उमेश जयसवाल, डीसी श्रीवास्तव व एके श्रीवास्तव भी शामिल रहें।