आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज आगरा में आने को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनपर निशाना साधा है। अखिलेश ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री ताजमहल से मोहब्बत का पाठ पढ़ने के साथ ही किसानों का दुख दर्द भी याद करेंगे।
सपा मुखिया ने मोदी के आगरा आगमन को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोला है। अखिलेश ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक खेत की एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है देश के प्रधान ताजमहल से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएंगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहां के आस-पास के आलू ,गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली से यूपी इतना दूर पहले कभी न था कि उसेे बदहाल किसानों और व्यापारियों की देश के सिरमौर को खबर न हो।
बताते चलें कि वहीं मंगलवार को भी अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए सामने आया था जिसमें पूर्व सीएम ने अपने परिवार के साथ बिताए जा रहे फुर्सत के क्षणों की एक फोटो पोस्ट की। अखिलेश यादव ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें कुर्ता-पायजामा के बजाय ट्रैकसूट में हैं। सामने पत्नी डिंपल यादव हैं और तस्वीरों में उनका बेटा और दोनों बेटियों सहित तीनों बच्चे अलग-अलग काम में मशगूल हैं। टीवी पर ‘यूपी-खनन घोटाला, सीबीआइ छापेमारी पर खींचातानी’ की हेडिंग चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- जनता रहे सावधान, भाजपा न जाने किस मुद्दे पर समाज में फैला दे नफरत: अखिलेश
वहीं अखिलेश ने आज अपने एक बयान में भी पीएम पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री की सभाओं से पहले ही इस आशंका में कि कहा छात्र और युवा काला झंडा न दिखा दे, इसके लिए न सिर्फ उन्हें गिरफ्तार कर लिया जा रहा है, बल्कि जेल में यातनाएं भी दी जा रही है। इससे जाहिर होता है कि सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार कितना बढ़ गया है।
अखिलेश ने आगे कहा कि लोकतंत्र में विरोध-प्रदर्शन का अधिकार विपक्ष का है, लेकिन जब भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सार्वजनिक सभाएं होती हैं, छात्रों-नौजवानों की जान पर बन आती है। छात्राओं तक को बख्शा नहीं जाता है। यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है।